Small Business idea in Hindi: आटे का यह बिजनेस कर सकता है मालामाल

आज हम जिस व्यापार ( Small Business idea in Hindi) की बात करने वाले हैं वो गांव और शहर दोनो की समस्या से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आप चाहे गांव में रहते हों या फिर शहर में आपके लिए सफल होने की काफी संभावनाएं बन सकती हैं।
सबसे पहले समझ लेते हैं की इस बिजनेस की समस्या क्या है? आजकल शहर के लोग अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत रहने लगे हैं और इसीलिए वो अच्छे खानपान पर भी ध्यान देने लगे हैं।
लेकिन आज भी घरों दोनो टाइम उपयोग होने वाले आटे की शुद्धता को लेकर कोई खास विकल्प नहीं है। ज्यादातर लोग आज भी पैकेट वाले आटे पर ही डिपेंट रहते हैं। जिसकी शुद्धता को परखने के लिए कोई भी ठोस पैमाना नहीं है।
लेकिन कुछ लोग इस विषय को लेकर सचेत हो गाए हैं और शायद इसीलिए वो पहले गेहूं खरीदते हैं और फ़िर चक्की में पिसवाकर उसका सेवन करते हैं। लेकिन सभी के लिए यह आसन नही है।
Corporate finance क्या होता है?
Share कितने प्रकार के होते है?
स्मॉल बिजनेस आइडिया इन हिंदी : Small Buisness idea In Hindi
चलिए अब गांव की समस्या पर नजर डालते हैं। गांव में क्या होता है की लोग गेहूं का उत्पादन खुद करते हैं या फिर दूसरे किसानों से अच्छी क्वालिटी का गेंहू खरीद लेते हैं और उसे घरों में लाकर उपयोग करते हैं।
लेकिन क्या आपने यह नोटिस किया ही की आजकल गांव में भी पोर्टेबल राइस मिल आने लगी है और घर में ही धान कूटकर चावल निकल देती है।
लेकिन आज भी गेहूं के लिए इस तरह के विकल्प भी है। गांव के लोगों को कई किलोमीटर दूर गेहूं ले जाकर पिसवाना पड़ता है। लेकिन कई बार बिजली न होने पर, बहुत ज्यादा भीड़ न होने पर या समय न होने की पर अपनी गेहूं की बोरिया वहीं पर छोड़कर आना पड़ता है।
जिसमे विश्वशनीयता की भी कमी देखने को मिलता है की आखिर हमे हमारी ही बोरी का आटा मिला ही या नहीं या फिर कहीं हमारी बोरी में पूरा आटा ही या नहीं , किसी ने आटा चुरा तो नही लिया इस तरह के सवाल मन में आते हैं।
इसलिए जब गांव में राइस मिल्स इतनी पोर्टेबल हो चुकी ही तो फ्लोर मिल्स क्यों नही। इसकी वजह ये भी हो सकती ही की अक्सर लोग चावल को बड़े पैमाने में कुटवाया जाता है जबकि गेहूं को नहीं क्योंकि यह खराब हो सकता है या इसकी शुद्धता में कमी आ सकती है।
इसके अलावा आते की की मशीन को ज्यादा पावर की जरूरत होती है। और यह भरी भी होती है जबकि चावल से उसका छिलका निकालना होता है और उसे पॉलिस करना होता है।
जबकि आटा बनाने के लिए गेहूं को लगातार ग्राइंड करना होता है इसीलिए लोगों ने पोर्टेबल फ्लोर मिल्स के बारे में ज्यादा सोचा ही नहीं ।
लेकिन लोगो की यही सोच आपके लिए एक सुनहरा अवसर बन सकती है। क्योंकि मार्केट में अब कई तरह की पोर्टेबल फ्लोर मिल्स आ चुकी है।
आप चाहे शहरों में रहते हों या फिर गांव में दोनो ही जगह पर आप फ्लोर मिल्स के जरिए अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।
एक रिक्शा लोडर में या आजकल तो मोटरसाइकिल कॉस्टमाइज्ड ठेलों का भी काफी चलन है । जिनमे आप अपनी पोर्टेबल फ्लोर मिल्स सेट कर सकते हैं।
अब आप अपनी मिल्स के जरिए शहर के हर गली , है घर पर जाकर उनकी आंखों के सामने उनका गेहूं पीस सकते हैं।
आप चाहे तो किसान से अच्छी क्वालिटी का गेंहू लेकर अपने साथ रख सकते हैं। जिन लोगों के पास गेहूं नही होता है वो आपसे गेहूं खरीदकर उनकी आंखों के सामने ही गेंहू पिसवा सकते हैं।
जिससे आपको गेहूं से भी आमदनी होगी और आटा पीसने से भी । ऐसा करने से लोगों को आप पर भरोसा बना रहेगा और वो आपके परमानेंट ग्राहक बन जायेंगे।
हो सकता ही की आपको शुरुआती में काम ग्राहक मिले लेकिन आपको बिलकुल भी घबराना नहीं है। धीरे धीरे आपके ग्राहक की संख्या बढ़ेगी।
यदि ग्राहकों की संख्या न बढ़े तो आप उनके लिए कुछ ऑफर दे सकतें हैं जैसे की 10kg से ज्यादा गेहूं पिसवाने पर उनको कुछ प्रतिशत की छूट।
लोगों को डिस्काउंट बहुत पसंद आता है इसलिए शायद कुछ लोग आपके पास डिस्काउंट के चलते आना शुरू कर दें।
यदि लोग आपके काम पर ज्यादा रुचि दिखाते हैं तो आप इसमें भविष्य में कुछ सब्सक्रिप्शन भी प्लान कर सकतें हैं। जिसमे मासिक और वार्षिक प्लान इंट्रूड्यूज किया जा सकता है।
यदि आप इस बिजनेस को गांव में करतें हैं तो आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। क्योंकि गांव में लोग इस बिजनेस पर कम रुचिं दिखायेंगे लेकिन धीरे धीरे आपके ग्राहक बढ़ने लगेंगे।
क्योंकि आप उनके घर घर जा रहे हैं और उनका समय और मेहनत दोनो बचा रहे हैं।
अब यदि इन मशीनों की कीमत की बात करें तो इनकी कीमत 25 से 30 हजार से शुरू होती है तो आपको 1 से डेढ़ लाख की रेंज में मिल सकती हैं। यह लेख कोई विज्ञापन लेख नहीं है और न ही यह लेख किसी कंपनी के विज्ञापन का समर्थन करता है।
शीर्षक : Small business idea in Hindi
आज के इस लेख में हमने small business idea in Hindi में चर्चा की है। यदि आप बेरोजगार हैं और व्यापार करने में रुचि रखते हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं।
इस ब्लॉग में आपको बिजनेस करने के अच्छे अच्छे आइडियाज देती है ताकि आपके खाली जीवन को एक नई दिशा मिल सके। हमारे ब्लॉग द्वारा बताए गए बिजनेस आइडिया से आपको शत प्रतिशत सफलता मिलेगी या नहीं इस बात का समर्थन नहीं करता है।
सफलता पाने के लिए आपको लगन और मेहनत करना होता है पूरी ईमानदारी से। इसलिए किसी भी बिजनेस में पैसे खर्च करने से पहले आपको अच्छे से विचार विमर्श कर लेना चाहिए इसके बाद ही बिजनेस में कदम रखना चाहिए।
