वनकार्ड आने में कितना समय लगता है?

वनकार्ड क्या होता है: वनकार्ड आने में कितना समय लगता है?

मित्रों क्या आप जानते हैं कि वनकार्ड आने में कितना समय लगता है? काफी सारे हमारे ऐसे मित्र हैं जिनके मन में ये सवाल जरूर उठता है कि वनकार्ड आने में कितना समय लगता है।

जब वो वनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन करते हैं या फिर वनकार्ड बनवाने के बारे में सोच रहे होते हैं। वैसे यदि आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड स्तेमाल करते हैं तो आपने वनकार्ड के बारे में भी जरूर सुना होगा।

आज के बदलते समय को और बढ़ते विकास के चलते हमें वनकार्ड के बारे में भी जान लेना आवश्यक है। क्योंकि यह नागरिकों के काम को और भी आसान बनाता है।

इसलिए हम सबसे पहले वनकार्ड क्या होता है? के बारे में चर्चा करेंगे इसके बाद ही हम बाकी विषयों पर चर्चा करेंगे। तो ज्यादा समय न गंवाते हुए चलिए शुरू करते हैं आज का ये लेख “वनकार्ड आने में कितना समय लगता है?”

वनकार्ड क्या होता है- वनकार्ड आने में कितना समय लगता है?


ये जो वनकार्ड है यह आमतौर पर Basically  क्रेडिट कार्ड है। जैसे आप क्रैडिट कार्ड स्तेमाल करते हैं वैसे ही यह भी क्रेडिट कार्ड है लेकिन यह बाकी कार्डों की अपेक्षा अलग होता है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह भारत का पहला मेटल क्रेडिट कार्ड है यानी की यह मेटल से बना हुआ क्रेडिट कार्ड है। जिसे हम वनकार्ड के नाम से जानते हैं।

इसका उपयोग आप क्रेडिट कार्ड के जैसे ही उपयोग कर सकते हैं। जैसे की आप दूसरे क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं।

वनकार्ड कहां मिलता है?


वनकार्ड आपको बैंक द्वारा प्राप्त होता है। यदि। आप वनकार्ड स्तेमाल करने की इच्छुक हैं तो आपको उन बैंक में जाना चाहिए जो वनकार्ड Provide करते हैं। इनमे से कुछ बैंक है जो अपने खाताधारक को वनकार्ड issue करते हैं।

  1. SBM Bank
  2. Federal Bank
  3. South Indian Bank 
  4. IDFC First Bank
  5. Bank of Baroda

इसके अलावा आप वनकार्ड कंपनी से ले सकते हैं या फिर इनकी ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप में जाकर अप्लाई कर सकते हैं और वहां से भी आपको onecard मिल सकता है।

दोस्तों ये जो कार्ड है यह बाकी के दूसरे कार्डों की तुलना में थोड़ा सा अलग है। मैं आपको ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब आप इस कार्ड को लेते हैं तो आपको इसके लिए कोई भी ज्वाइनिंग देने की जरूरत नही होती है और यह बिल्कुल मुफ्त में आपको एम जाता है।

इसके अलावा आपको एनुअल मेंटेनेंस फीस भी नही देनी होती है और Valid reword point आपको liftime  मिलते हैं वो भी हर ट्रांजेक्शन पर। इन rewords की खास बात यह ही की ये कभी भी एक्सपायर्ड नही होते हैं।   
इनका उपयोग आप कभी भी किसी भी समय कर सकते हैं। इस तरह वनकार्ड के फायदे भी हैं जो आपको उपयोग करने के बाद मिलते हैं।

Credit Card क्या है?

Debit Card क्या है?

MasterCard क्या है?

Rupay Card क्या है?

Visa Card क्या है?

मेट्रो कार्ड क्या है?

वनकार्ड कैसे लें


यदि आप वनकार्ड लेना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं की  ये 2 तरह के होते हैं। पहला नॉर्मल वनकार्ड और दूसरा वनकार्ड लाइट।

यदि आपको सिविल स्टोर अच्छा है यानी 700 से 900 के बीच में है तो आपको normal metal वाला वनकार्ड मिल जायेगा। लेकिन यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा नही है तब भी आप वन कार्ड ले सकते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में आपको onecard light वाला मिलेगा।

इसकी एक खास बात और यह है कि बाकी दूसरी कंपनियां क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपका सिविल स्कोर देखती है। यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा लेकिन यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा नही है तो आपको कंपनी क्रेडिट कार्ड नही देती है।

लेकिन ये कंपनी आपका सिविल स्कोर काम होने पर भी आपको कार्ड प्रोवाइड करती है। लेकिन इसके लिए आपको कम से कम ₹ 2000 की FD करानी पढ़ती है इसके बाद ही आपको वनकार्ड का लाइट वर्जन प्राप्त होता है। यदि आप नही जानते हैं की FD के बारे में तो आप हमारी ये पोस्ट “FD Kya Hota Hai.” पढ़ सकते हैं।

वनकार्ड के लिए दस्तावेज


यदि आप वनकार्ड लेने के इच्छुक हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पढ़ती जोकि इस प्रकार हैं –

  • KYC documents: आधार कार्ड और पैन कार्ड।
  • यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी proof देना होता है लेकिन यदि आप बिजनेस करते हैं तो आपको income tax return की कॉपी लगती है।
  • आपकी उम्र 18+ होनी चाहिए।
  • आप भारत के नागरिक होना चाहिए।


ये कुछ जरूरी दस्तावेज और बाते थी जो आपको ध्यान में रखना चाहिए। वनकार्ड लेने से पहले ताकि आपको बाद में परेशानी का सामना करना न पड़े।

वनकार्ड आने में कितना समय लगता है?

वैसे तो वनकार्ड आने में ज्यादा समय नहीं लगता है यह आपको आमतौर पर 3 से 5 दिनों में मिल जाता है लेकिन कुछ परेशानियों की वजह से कार्ड मिलने में आपको देरी भी हो सकती है । जैसे की: डिलेवरी का लेट होना, कार्ड का खो जाना, या गलत पता दिए जाने जैसी समस्या।

लेकिन यदि 15 दिनों के भीतर आप कार्ड को एक्टिवेट  नही करते है तो कंपनी  सुरक्षा की दृष्टि से आपका खाता बंद भी कर सकती है। ताकि कार्ड किसी गलत हाथों में न पड़ जाए।

निष्कर्ष


आज के लेख में हमने वनकार्ड क्या है? वनकार्ड आने में कितना समय लगता है? के बारे में चर्चा की है आशा करता हूं की आपको आज की जानकारी पसंद आई होगी।

ऐसे ही दिलचस्प जानकारी रोजाना पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें। मिलते हैं अगले पोस्ट ने एक नई जानकारी के साथ तब तक की bye bye 😊

Leave a Reply