हिप्पी एप क्या है – Hippi app se paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख में आप जानने वाले है कि Hippi app se paise Kaise Kamaye के बारे में लेकिन पैसे कमाने से पहले ये जान लेना बहुत ही आवश्यक है की आखिर हिप्पी है क्या। क्योंकि जब तक हम एप के बारे में नहीं जानेंगे तब तक उससे पैसे भी नहीं कमा पाएंगे।
हिप्पी एक शॉर्ट वीडियो एप है जिसमे रोजाना लाखों शॉर्ट्स वीडियो अपलोड की जाती है। यह इंडिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ ऐप्स में गिना जाने वाला शॉर्ट्स वीडियो एप है।
जो की लोगों के लिए न सिर्फ मनोरंजक है बल्कि इससे लाखो क्रिएटर्स पैसे भी कमा रहे हैं।
हिप्पी एप अपने क्रिएटर्स को पैसे कमाने का मौका तो देता है जो सिर्फ एक नही बल्कि 3- 3 शानदार तरीके से पैसे कमाने का मौका देता है।
यदि आप भी Hippi app se paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े। और जानिए 3 सबसे बड़े और शानदार तरीके और हर महीने कमाइए 10,000 से 50,000 रुपए तक।
मैं आपका मित्र, साथी, शुभचिंतक, संदीप भोरसे स्वागत करता हूं। अपने ब्लॉग bittoos.com पर।
इस ब्लॉग में रोजाना घर बैठे पैसे कैसे कमाएं से जुड़ी नई नई जानकारियां दी जाती है।
इसलिए यदि आप रोजाना घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं या इसकी जानकारी सबसे पहले चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिए।
हिप्पी एप में अकाउंट कैसे बनाएं – Hippi app se paise Kaise Kamaye in Hindi
Hippi app में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है।
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जाइए और ‘ hippi app’ लिखकर सर्च कीजिए।
- इसके बाद install के बटन पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल कीजिए या फिर यहां नीचे👇 से भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
- Install Hippi App
- इंस्टॉल होने के बाद हिप्पी एप को ओपन कीजिए।
- इसके बाद आप
Use Phone or Email,
Continue With Facebook
Continue With Google ऑप्शन दिखेगा । - आप जिसके भी जरिए अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सलेक्ट कीजिए । या फिर पहला ऑप्शन सलेक्ट करते हैं तो Mobile Number डाले और Continue पर क्लिक करें।
7. इसके बाद अपनी नाम, Date of Birth और Gender सलेक्ट करें ।
- अब आप को 4 डिजिट का एक OTP मांगेगा उसे डाले और वेरिफाई करें ।
इतना करने के बाद Hipi ऐप में आप की अकाउंट बन जाएगा ।
Hippi app se paise Kaise Kamaye – हिप्पी एप से पैसे कैसे कमाएं
चलिए अब हम जानते है Hippi app se paise Kaise Kamaye के बारे में। आपको जानकर खुशी होगी कि हिप्पी एप एप से पैसे कमाने के एक नही बल्कि कई सारे तरीके हो सकते हैं। लेकिन इस लेख में हम कुछ चुनिंदा और खास तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे।
Hippi app se video dekhkar paise Kaise Kamaye
जी हां साथियों आपने बिल्कुल सही सुना है हिप्पी एप आपको डायरेक्ट पैसे कमाने का मौका देता है वो भी वीडियो देखने के।
हिप्पी एप में पैसे कमाने का पहला तरीका यही है watch and earn का । हिप्पी लाखों वीडियो देखने के लिए है वो भी अलग अलग कैटेगरी में ।
जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार देख सकते हैं। जिसके बदले में आपको coin मिलते हैं। इन्ही coin को आप बाद में रुपए में बदल कर सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि आप दिन में 50 – 100 वीडियो भी फुल वॉच करते हैं तो पॉकेट मनी कमा सकते हैं।
हिप्पी में scrach card से पैसे कैसे कमाएं – Hippi short video app se paise Kaise Kamaye
Hippi app में वीडियो देखने पर आपको समय समय पर स्क्रैच कार्ड मिलते रहते हैं। इन कार्ड्स को स्क्रैच करने पर हिप्पी आपको बहुत सारे coins देता है। इसके साथ ही gifts और रिवार्ड्स भी दिए जाते हैं जिन्हें आप अपने बैंक में ट्रांसफर्वकर सकते हैं।
Hippi Indian short video app se paise Kaise Kamaye – compitition में भाग लेकर पैसे कैसे कमाएं
हिप्पी एप समय समय पर कंपीटीशन भी रखता है जोकि बहुत ही आसान होते हैं। आप इन कंपीटीशन में भाग लेकर भी अच्छा खासा earn कर सकते हैं।
Hippi app me sponsorship se paise Kaise Kamaye – हिप्पी एप में स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाएं
हिप्पी एप में जब आप अच्छे लेवल में पहुंच जायेंगे यानी की जब आपके बहुत सारे फॉलोअर्स हो जायेंगे। तो आपको कई सारी कंपनियों के ऑफर्स आने शुरू हो जायेंगे प्रमोशन के लिए।
जिसमे आपको उनके प्रोडक्ट, एप, सॉफ्टवेयर , चैनल या कोई ब्रांड का प्रचार करना होगा जिसके बदले में आपको कंपनी अच्छा खासा पेमेंट करेगी।
जोकि एक ब्रांड प्रमोशन का चार्ज आप 10,000 से 50,000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। यह आपको फॉलोअर्स पर डिपेंड करता है की आपके हिप्पी में कितने फॉलोअर्स हैं।
Hippi app me refer and earn se paise Kaise Kamaye – हिप्पी एप में रेफर करके पैसे कैसे कमाएं
हिप्पी एप में आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। जिसमें आपको अपने हिप्पी एप का लिंक अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है।
जब आपके दोस्त उस लिंक पर क्लिक करके हिप्पी एप इंस्टॉल करेंगे और अकाउंट बनाएंगे तो इसके बदले में हिप्पी एप ढेर सारे coin देता है। जोकि रुपए में बदल जाते हैं। तो इस तरह सभी आप हिप्पी से पैसे कमा सकते हैं।
Hippi Creator Program se paise Kaise Kamaye- हिप्पी में मोनेटाइजेशन से पैसे कैसे कमाएं
जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है हिप्पी एप का सबसे बढ़िया और सबसे शानदार पैसे कमाने का यही तरीका है जोकि हिप्पी एप को मोनेटाइज करके पैसे कमाने का है।
यदि आपको reels बनाना, शॉर्ट्स वीडियो बनाना पसंद है तो आपके लिए यह तरीका बहुत शानदार है। आपको रोजाना हिप्पी पर अपनी खुद की बनाई हुई शॉर्ट्स वीडियो डालना है ।
हिप्पी एप में जब आपके 1 लाख views और 2500 फॉलोअर हो जाते हैं तो इसके बाद आप अपने हिप्पी एप के अकाउंट को मोनेटाईज कर सकते हैं। और फिर आप एडवर्टाइज यानी ads के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे यूट्यूब में कमाया जाता है।
Conclution
आज के इस लेख ‘वीडियो देखकर Hippi app se paise Kaise Kamaye 2025 में लूट लो पैसा‘ में हमने हिप्पी एप की कंप्लीट जानकारी दी है। जिसमे हमने आपको बताया है कि Hippi app se paise Kaise Kamaye के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको आज का ये लेख पसंद आया होगा।
इस लेख ‘ वीडियो देखकर Hippi app se paise Kaise Kamaye 2025 में लूट लो पैसा‘ से बाहर जाने से पहले एक बात का खास ध्यान रखना होगा। कोई भी काम आसान नहीं होता पैसे कमाने के लिए ।
इसलिए यदि आप इस एप में काम करना चाहते हैं तो बेशक कीजिए इसमें कोई परेशानी नहीं और आपको पैसे भी मिलेंगे लेकिन आपको शब्र रखना होगा और काम में रेगुलेरिटी बनाए रखना होगा। मिलते अगले पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ।

