Finance Kya Hai – फाइनेंस क्या है और फाइनेंस वर्क क्या होता है

Finance क्या है – Finance Kya Hai

क्या आप finance के बारे में जानना चाहते हैं की finance Kya hai या फिर आप फाइनेंस में अपना करियर बनाना चाहते हो तो इस लेख के अंत तक बने रहिए।

यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए मददगार होती है तो हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करें। क्योंकि ऐसे ही दिलचस्प और फायदेमंद जानकारियां हम रोजाना लेकर आते रहते हैं।

मैं हूं आपका मित्र संदीप भोरसे और आज के इस लेख में हम finance Kya Hai और फाइनेंस में क्या क्या होता है , फाइनेंस वर्क क्या होता है के बारे में चर्चा करेंगे।

यदि हम फाइनेंस के बारे में जानना चाहें तो फाइनेंस एक फ्रेंच शब्द है जिसका हिंदी में मतलब होता है ‘वित्त’। जी हां आपने वित्त के बारे में जरूर सुना होगा।

किसी भी व्यक्ति, बिजनेस, कंपनी, या सरकार को वित्त यानी पैसों की जरूरत होती है। पैसों के मैनेजमेंट के जरिए ही किसी बिजनेस, कंपनी या सरकार को चलाया जाता है। पैसों के इस मैनेजमेंट को ही फाइनेंस कहा जाता है। यदि हम आम बोलचाल भाषा में कहें तो पैसों को मैनेजमेंट करने के तरीकों को फाइनेंस कहते

फाइनेंस के कितने प्रकार है

अब हम जानेंगे फाइनेंस कितने प्रकार के होते है तो आपको बता दें कि
Finance basicly तीन प्रकार के होते हैं

  • Personal finance
  • Corporate finance
  • Public finance

Personal Finance: जब कोई व्यक्ति अपने खुद के पैसों का मैनेजमेंट करता है तो उसे Personal Finance कहा जाता है। क्योंकि वह अपने खुद के पैसे को मैनेज कर रहा है।

Corporate finance: अगर कोई व्यक्ति किसी कंपनी या फिर किसी बिजनेस के पैसों का लेनदेन करता है या फिर उनके पैसों का मैनेजमेंट करता है तो ऐसे में उसे Corporate finance कहा जाता है। क्योंकि वह अपने कंपनी के पैसों का मैनेजमेंट कर रहा है।

Public finance: यदि कोई पब्लिक लिमिटेड कंपनी या  सरकार अपना पैसा मैनेज करती है। या फिर इसी से पैसों का मैनेजमेंट करवाती है तो उसे Public finance कहते हैं ।

Video देखकर पैसे कैसे कमाएं?

फाइनेंस कंपनी का क्या काम होता है?

फाइनेंस कंपनियों का काम पैसों को सही ढंग से मैनेजमेंट करना होता है। फाइनेंस कंपनी अपने पैसों को सही जगह पर पहले इन्वेस्ट करती है और फिर बाद में वहां से अच्छे खासे रिटर्न्स लेती है। जिससे कम्पनी को अच्छा मुनाफा होता है। इसके अलावा कंपनी टैक्स को भी कम से कम खर्च करने की कोशिश करती है। जिससे उसे टैक्स का पैसा भी बचे ।

फाइनेंस वर्क क्या होता है।

फाइनेंस में पैसों से संबंधित किसी भी प्रकार का काम करना, नोकरी करना या फिर कोई बिजनेस करने को फाइनेंस वर्क कहते हैं।

Conclusion
साथियों आज के इस लेख में आपने Finance Kya Hai  , फाइनेंस कितने प्रकार के होते हैं और फाइनेंस वर्क क्या होता है के बारे में जाना है। मुझे उम्मीद है की आपको आज का ये लेख पसंद आया होगा।

ऐसे ही इंट्रेस्टिंग और फायदेमंद पोस्ट रोजाना पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें। इसी के साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ what’s app, Facebook में शेयर जरूर करें।

Leave a Reply