FD Kya Hota Hai अमीर लोग FD क्यों करवाते हैं?
जय हिंद साथियों आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं FD Kya Hota Hai के विषय में। जी हां दोस्तों यदि आप चाहते हैं की अपनी कमाई का कुछ हिस्सा या थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करें।
या फिर जो भी आप महीने में कमाते हैं , उनमें से थोड़ा थोड़ा पैसा बचाकर उसे सही जगह पर invest करें, वहां पर आपको बिलकुल भी रिस्क न लेना पड़े और उसमे आपको कुछ फायदा भी मिले।
यदि ऐसा हो तो कोई भी क्यों नही जानने की कोशिश करेगा। लेकिन यदि आप भी इस तरह की स्कीम जानना चाहते हैं तो आज का लेख बिलकुल आपके लिए ही है।
आज के इस लेख में आप जानेंगे FD Kya Hota Hai अमीर लोग FD क्यों करवाते हैं यदि आप FD अकाउंट खुलवाते है तो आपको क्या क्या फायदा हो सकता है, FD Account को कौन और कैसे खुलवा सकता है। इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें।
नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका एक बार फिर हमारे ब्लॉग bittoos.com पर। हमारा ब्लॉग फाइनेंस पर बेस्ट है। यहां फाइनेंस से संबंधित जानकारी रेगुलर अपडेट होती है इसलिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।

FD Kya Hota Hai ( एफडी क्या होता है)
सबसे पहले तो हम जान लेते हैं की एफडी का पूरा नेम क्या होता है? साथियों FD का पूरा नाम Fixed Deposit होता है। इसका मतलब यह होता है की आपके पास एक ऐसी राशि है या अमाउंट है जिसे आप फिक्स्ड करना चाहते हैं कुछ समय के लिए। या फिर कुछ समय के लिए आपकी धनराशि को रोकना चाहते हैं। इसी को हम एफडी FD कहते हैं।
आज के समय में हमारे भारत देश में कई ऐसी जगह है जहां पर आप अपनी धनराशि की FD कर सकते हैं वहां अकाउंट खुलवा सकते हैं जिसे हम FD Account कहते हैं। उन जगहों में से कुछ इस तरह है जैसे डाकघर जहां पर आप FD कर सकते हैं। इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट बैंक होती है जहां आप FD कर सकते हैं।
इसके अलावा कुछ नॉन बैंकिंग भी आपको फाइनेंशियल सुविधा उपलब्ध कराती है। जोकि FD अकाउंट खोलने का काम करते हैं।
यदि आप FD Account खुलवाते है तो यहां पर आप काम से काम 1 , 2 या 5000 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं जितना आप चाहें या फिर अधिकतर आप ₹ 15 लाख तक की धनराशि को आप फिक्स्ड कर सकते हैं।
यदि हम समयसीमा की बात करें तो FD Account में समय सीमा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए FD Account खुलवाने के बाद आपको समय का बहुत ही खास ध्यान रखना होता है।
यहां पर आपको कम से कम 7 दिनों का वक्त तो देना अनिवार्य ही होता है। इसके अलावा आप यहां 10 साल के लिए अपने अमाउंट को FD या फिक्स्ड करके किसी भी एक अकाउंट में रख सकते हैं।
FD कराने के फायदे
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा हम कर तो देंगे लेकिन इससे हमको फायदा क्या होगा। क्योंकि यह सब तो यदि चाहें तो अपनी इनकम का 5% , 10%, 15% जितना चाहें उतना अपने घर पर भी रख सकते हैं। जी हां जरूर कर सकते हैं लेकिन अपनी एक झलक इनके फायदे की तरफ ध्यान दें जो इस प्रकार होते हैं।
FD ब्याज देता है?
जी हां साथियों ब्याज जोकि हमें घर से नहीं मिल सकता लेकिन डाकघर, बैंक या कोई और इंस्टीट्यूशन जहां आप अपना अमाउंट फिक्स्ड करते हैं। वो आपको ब्याज देता है। इसे आप इस तरह से भी समझ सकते हैं
मान लीजिए की आपके पास आपके ₹ 50,000 हैं जिनकी आप FD करना चाहते हैं या फिक्स्ड डिपॉजिट में रखना चाहते हैं। तो SBI बैंक जो है हमारे देश की सबसे बड़ी और सहकारी बैंक है जिसमे ज्यादातर लोगों के अकाउंट्स होते हैं।
यदि आप यहां पर अपना FD Account खुलवाते हैं तो आपको SBI बैंक कहता है की आप हमारे बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कराइए और यहां पर आपको अपनी राशि 1 साल तक रखने होंगे। इस पर हम आपको 4% का ब्याज देंगे।
अब मानलीजिए की आप बैंक में ₹ 50,000 FD के रूप में जमा है जिस पर आपको 4% का ब्याज मिलेगा। ₹50,000 का 4% होता है ₹ 2,000
जब आप 1 साल के बाद बैंक में पैसे लेने जाएंगे तो आपको ₹ 50,000 तो मिलेंगे ही मिलेंगे लेकिन ₹ 2000 भी साथ में दिए जाएंगे। यहां आपका मूल होगा ₹50,000 और ब्याज होगा ₹ 2000 इस तरह से आपको कुल ₹52,000 की धनराशि बैंक द्वारा प्राप्त होगी।
इस तरह से आपको बैंक हो, डाकघर हो या जो भी FD प्रोवाइडर इंस्टीट्यूशन है वो आपको एक निश्चित इंट्रेस्ट देते हैं।
साथियों ऐसा नहीं है की यदि आपने एक बार FD का पैसा निकाल लिया तो आप दोबारा नही फिक्स्ड करा सकते। आप इसे फिर रिन्यू भी करावा सकते हैं। जैसे की आपने ₹ 50,000 जमा पूंजी को ब्याज सहित 1 साल बाद ₹ 52,000 निकले तो आप फिर से ₹ 52,000 एक साल के लिए FD करवाकर 4% ब्याज का मुनाफा करवा सकते हैं।
FD Account कौन कौन खुलवा सकते हैं? FD Kya Hota hai (Who Can Open an FD Account?)
FD Account खुलवाने के लिए कोई खास योग्यता भी होती है लेकिन फिर कुछ जरूरी शर्तें होती है जिसका पालन आपको करना ही करना है जैसे की
- आप भारत के नागरिक होना चाहिए यदि आप भारत देश में FD करवा रहे हैं तो।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
- इसके बाद आपके पास KYC दस्तावेज होना चाहिए। KYC दस्तावेज से तात्पर्य है की आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि जोकि प्रूफ करते हैं की आप भारतीय नागरिक हो।
यदि आपके पास ये दस्तावेज हैं तो आप बैंक में FD अकाउंट खुलवा सकते हैं।
FD Account Kya Hota Hai – FD Account कैसे खुलवाएं?
FD अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है।
- इसके लिए नॉर्मली आपका बैंक में saving account होना चाहिए।
- FD Account Open फॉर्म भरना होता है। इसे ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं।
- इस फॉर्म आपको मेंशन करना होगा की आप कितनी धनराशि FD के रूप में रखना चाहते हैं और कितने समय के लिए रखना चाहते हैं।
इस फॉर्म को आप बैंक शाखा से जमा कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन द्वारा भी करवा सकते हैं। लेकिन आपके पास बैंक अकाउंट नही है और अप चाहते हैं की बिना बैंक अकाउंट के FD करवाऊं तो इसके लिए आपको अपने KYC डॉक्युमेंट्स लेकर बैंक में जाना है। जिनमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासवर्ड साइज फोटो शामिल होंगे। यह दस्तावेज लेकर आपको बैंक जाना है वहां बैंक आपका KYC कंप्लीट करता है और आपका FD Account ओपन करता है।
निष्कर्ष
बदलते जमाने और डिजिटल उपकरणों के चलते लोग इन स्कीमों के नाम पर फ्रॉड भी कर सकते हैं। इसलिए निवेश करने से पहले जानकर लोगों से सलाह लें। कोई भी कदम बिना सोचे समझे न उठाएं। ज्यादा अच्छा होगा की आप बैंक के साथ अपनी बातों को साझा करें न की किसी थर्ड पार्टी संस्था से। Bittoos.com का उद्देश्य उचित मार्गदर्शन करना है।
आज के लेख में आपने जाना है की FD Kya Hota Hai और अमीर लोग FD क्यों करते हैं के बारे में। आशा करता हूं की आपको आज के लेख से Fd Kya Hota Hai के बारे में सीखने को मिला होगा। ऐसे ही दिलचस्प जानकारी रोजाना पाने के लिए ब्लॉग को फॉलो करें और लेटेस्ट पोस्ट सबसे पहले पाएं।
