About us

Hallo,
नमस्कार Frinds. Welcome है आपका एक नई ऊर्जा के साथ bittoos.com पर। Bitttos.Com एक मददगार वेबसाइट है।

जिसमे ऐसे लोगों की help की जाती है जो सेहत से जुड़ी जानकारियों से अनजान है या फिर अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते हैं।

Bittoos.com का नाम मेरा अपना निक नाम बिट्टू के आधार पर रखा गया है।

जिस तरह मैं यानी बिट्टू अपनी सेहत का ध्यान रखता हूं ठीक वैसे ही Bittoos.com अपनी ऑडियंस की सेहत का ध्यान रखती है।

About My Self


मेरा नाम संदीप भोरसे है और मुझे सभी प्यार से बिट्टू बुलाते हैं। मुझे ये नाम अच्छा भी लगता है। मैं मध्यप्रदेश राज्य के बैतूल जिले के छोटे से गांव गुवाड़ी का निवासी हूं।

मैंने B.sc graduation वर्ष 2018 में कंप्लीट कर लिया था लेकिन घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक न होने के कारण मुझे अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी।

मुझे शुरू से पढ़ने, लिखने में तो रुचि थी ही इसके अलावा जिम, योग, प्राणायाम, आदि में भी बहुत ज्यादा रुचि थी। इसलिए मुझे सेहत से जुड़ी काफी अच्छी जानकारी है।

पढ़ाई छूट जाने के बाद कुछ दिन मैंने मेडिकल शॉप में काम किया और साथ साथ ब्लॉगिंग भी सीखता गया। इसी दौरान मेरा ध्यान आयुर्वेद की तरफ आकर्षित होने लगा और मैंने आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में जानकारी हासिल की। इसी के साथ साथ ब्लॉगिंग भी करता गया और टेक्नोलॉजी ब्लॉग पर लगभग 4 साल काम किया।

इन 4 सालों में मुझे ब्लॉगिंग की लत सी लग गई और अब मैं ब्लॉगिंग बड़े ही शौक से करता हूं। जिसमे लोगों को मेरे द्वारा सीखने को भी मिल जाता है और सेहत से संबंधित मदद भी मिल जाती है।

यह एक हिंदी ब्लॉग है तथा पाठको को यहां पर हमारे द्वारा  हिंदी में जानकारियां प्रसारित की जाती है।

Website Purpose


Bittoos.com website का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेहत का ख्याल रखना है जिसमे मुख्य रूप से आयुर्वेद को बढ़ावा देना है साथ ही लोगों को योग, प्राणायाम, आदि से अवगत कराना है।

यदि कोई बीमार ही या उसे किसी प्रकार की कोई समस्या है  जिसका निवारण करने में वो सक्षम नहीं है तो हमारी वेबसाइट आयुर्वेदिक उपचार से जुड़ी फ्री सलाह देती है। इस वेबसाइट के द्वारा बताए गए उपायों से रोगी खुद से आयुर्वेदिक इलाज कर सकता है।

यदि बात करें की इस वेबसाइट में आपको क्या क्या सीखने को मिलेगा तो आपको बता दें की इस वेबसाइट में आपको, योग, प्राणायाम, जिम, आयुर्वेदिक इलाज, सेहत कैसे बनाएं, वजन कैसे कम करें, वजन कैसे बढ़ाएं, फलों, सब्जियों, मसलों, जड़ी बूटियों के आयुर्वेदिक फायदे, घरेलू नुस्खे, घरेलू उपाय, घरेलू इलाज आदि के बारे में सीखने को मिलेगा।

इतना ही नहीं इस वेबसाइट पर आपको समय समय पर किसी दूसरी वेबसाइट के प्रोडक्ट भी देखने को मिल सकते हैं जोकि आप ही के हित में होंगे। जिन्हे आप उन वेबसाइट पर जाकर खरीद सकेंगे।

इस वेबसाइट में बताए गए प्रोडक्ट सिर्फ और सिर्फ आपके फायदे के लिए suggested किए जायेंगे जिन्हे खरीदना या ना खरीदना आपकी जिम्मेदारी होगी।

इस website में हम Amazon website के प्रोडक्ट्स और लिंक शेयर करेंगे जोकि एफिलिएट प्रोग्राम के श्रेणी में आता है।

जिसका क्रेडिट amazon.in को जाता है।

Can You ou Contact us


जी हां आप हमसे बड़ी ही आसानी से संपर्क कर सकते हैं, हमसे बात कर सकते हैं, साथ ही हमसे सलाह या सवाल कर सकते हैं।

आप यहां से हमें संपर्क करें
Facebook: https://www.facebook.com/own5health?mibextid=ZbWKwL

Instagram: https://instagram.com/own5_health?igshid=ZDdkNTZiNTM=

Email: bittoos2023@gmail.com

Website: https://bittoos.com/