वीजा कार्ड क्या होता है 15 दिनों में वीजा कार्ड कैसे बनता है
मित्रों आज के समय हम सभी के पास बैंक अकाउंट तो होता ही है। आज हम वीजा कार्ड कैसे बनता है के बारे चर्चा करेंगे। क्योंकि आपने कभी न कभी वीजा कार्ड के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन शायद ही आपने कभी वीजा कार्ड के बारे डिटेल जानने की कोशिश की होगी। हो सकता है की आपके पास आपके बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड होगा, क्रेडिट कार्ड होगा और हो सकता ही की आपके पास वीजा कार्ड भी हो।
आज हम एक खास पेमेंट कार्ड के बारे ने बात करेंगे जिसे हम वीजा कार्ड कहते हैं। वीजा कार्ड के बारे में आपने कई बार सुना होगा शायद लोगों से, टीवी में विज्ञापन के द्वारा, या किसी मूवी में। कहीं न कहीं इसका जिक्र होते जरूर सुना होगा। लेकिन यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज का ये लेख “वीजा कार्ड कैसे बनता है” बिलकुल आपके लिए ही है।
यहां आप वीजा कार्ड क्या होता है, वीजा कार्ड कैसे बनता है? के बारे में जानने की कोशिश करेंगे इसके अलावा इसके और भी बिंदु पर बात करेंगे।
नमस्कार साथियों एक बार फिर आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग bittoos.com पर। हमारा ब्लॉग फाइनेंस पर बेस्ट है इसलिए फाइनेंस संबंधित जानकारी रोजाना पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो कीजिए।

वीजा कार्ड क्या होता है? (Visa Card Kya Hota Hai – What Is Visa Card)
अब हम बात करते हैं की आखिर वीजा कार्ड क्या होता है। आपको बता दूं की ये जो वीजा कार्ड होता है यह एक कंपनी है जिसका सर्वर कैलिफोर्निया में है। इस कंपनी का नाम Global Payment Tecnology Company (ग्लोबल पेमेंट टेक्नोलॉजी कम्पनी) है। यह कम्पनी अपने ग्राहकों को दोनो तरह के कार्ड सर्विस देती है। 1. डेबिट वीजा कार्ड और 2. क्रेडिट वीजा कार्ड।
इन कार्डों का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप कोई इंटरनेशन ट्रासैक्शन कर रहे हों। आप इसे ऐसे समझ सकते हैं। मान लीजिए की आप भारत से बाहर कहीं विदेश गए हों जैसे की ऑस्ट्रेलिया गए हों।
और वहां आपको कोई सामान खरीदना है या कोई प्रोडक्ट खरीदना है। तो आपको पेमेंट करने के लिए वीजा कार्ड की जरूरत पड़ती है। आप वीजा कार्ड के जरिए पेमेंट करके कोई भी समान को खरीद सकते हैं।
अब यहां आपकी बता दूं की ग्लोबल लेवल में ट्रासैक्शन के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला कार्ड वीजा कार्ड है। पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा वीजा कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा इसका एक फायदा ये भी है की यदि आप किसी दूसरे देश में गए हुए हैं और आपको वहां पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप वीजा कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से भी पैसे निकाल सकते हैं।
वीजा कार्ड की भी अलग अलग कैटेगिरी होती है जिसे आप अपनी पसंद अनुसार के सकते हैं। आप वीजा कार्ड का नॉर्मल वर्जन ले सकते हैं, यदि आपको अच्छी फैसिलिटी चाहिए तो आप प्लेटिनियम वीजा कार्ड मिल जायेगा।
प्लेटिनियम वीजा कार्ड किसी भी देश की करेंसी हो सभी में उपयोग होने वाला कार्ड है। आसान शब्दों में समझें तो प्लेटिनियम वीजा कार्ड के जरिए आप world में किसी भी देश से पेमेंट निकल सकते हैं चाहे वो करेंसी कोई भी हो।
हमारे देश में उपयोग होने वाले रुपे कार्ड से वीजा कार्ड अलग होता है। जैसे की रुपे कार्ड का स्तेमाल भारत में कहीं भी कभी भी स्तेमाल कर सकते हैं लेकिन वीजा कार्ड इंटरनेशनल लेवल पर स्तेमाल किया जाने वाला कार्ड होता है।
इन्हे भी पढ़ें 👇
Personal Finance क्यों जरूरी होता है आम आदमी के लिए?
वीजा कार्ड कैसे बनता है – Visa Card Kaise Banta Hai
आमतौर पर, जब कभी भी आप नया सेविंग अकाउंट खोलते हैं, तो बैंक द्वारा आपको डेबिट कार्ड दिया जाता है। अगर आपको अकाउंट खोलते समय डेबिट/क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता है, तो आप वीज़ा डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।
नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपको आइडेंटी कार्ड, आधार , पैन कार्ड, निवास और पासपोर्ट आकार के फ़ोटो आदि दस्तावेज देने पड़ सकते हैं:
ऑनलाइन आवेदन करके वीजा कार्ड कैसे बनता है?
डेबिट/क्रेडिट वीजा कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसमें आपने खाता खुलवाया है। उसके बाद, आप बैंक के द्वारा दिए गए डेबिट/क्रेडिट वीजा कार्ड देख सकते हैं और अपनी योग्यता और आवश्यकता अनुसार उनमें से किसी एक के लिए फार्म भर सकते हैं।
आवेदन फार्म भरकर जमा करें। बैंक आपकी जानकारी सत्यापित करेगा और आपके आवेदन फार्म पर कार्रवाई करेगा। आमतौर पर, आपका डेबिट/क्रेडिट वीजा कार्ड 10-15 कार्यदिवसों के भीतर आपके पंजीकृत पते पर पहुँच जाता है।
ऑफ़लाइन आवेदन करके वीजा कार्ड कैसे बनता है
सबसे पहले आपको उस बैंक की नज़दीकी शाखा में जाना होगा जिसमें आपका बचत या चालू खाता ओपन हुआ है। आप डेबिट/क्रेडिट वीजा कार्ड आवेदन फार्म भरकर जमा कर सकते हैं।
उसके बाद, ऑनलाइन प्रक्रिया की तरह ही, बैंक द्वारा आपकी जानकारी को सत्यापित किया जायेगा और आपका डेबिट/क्रेडिट वीजा कार्ड भेज जिया जायेगा। जोकि आपको आवेदन फार्म में दिए गए पते पर 10-15 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाएगा।
निष्कर्ष – Conclusion
वीजा कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसका किसी भी देश में स्तेमाल कर सकते हैं पेमेंट ट्रासैक्शन के लिए, की भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए या फिर वहां की करेंसी निकलने, उपयोग करने के लिए इन सभी के लिए आप वीजा क्रेडिट कार्ड का स्तेमाल कर सकते हैं।
आज के लेख में हमने वीजा कार्ड कैसे बनता है? के बारे में चर्चा की है। आशा करता हूं आपको आज का ये लेख “वीजा कार्ड क्या होता है 15 दिनों में वीजा कार्ड कैसे बनता है” पसंद आया होगा जानकारी मददगार साबित हुई होगी। ऐसे ही दिलचस्प जानकारी हमारे ब्लॉग में रोजाना अपडेट होती रहती है इसलिए हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करें और लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाएं।
