रुपे कार्ड क्या होता है 1 दिन में रुपे कार्ड कैसे बनाया जाता है
नमस्कार मित्रों कैसे हो आप लोग उम्मीद है की सकुशल होंगे। क्या आप जानते हैं की रुपे कार्ड कैसे बनाया जाता है यदि नहीं तो ये पोस्ट आपके लिए है। साथियों आपके पास अपना बैंक अकाउंट तो तो जरूर होगा और अकाउंट का डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड भी जरूर होगा।
जिसमे आपने पता नही इस बात पर नोटिस किया या नहीं लेकिन आपको नोटिस करना चाहिए। वो ये की एटीएम कार्ड पर एक कंपनी का नाम लिखा होता है जिसका नाम रुपे है। इसे ही रुपे कार्ड कहते हैं।
यदि आपके पद भी रुपे नाम का एटीएम या डेबिट कार्ड है तो आज आज के इस पोस्ट को बिलकुल भी न छोड़े क्योंकि आज के इस लेख में हम रुपे कार्ड कैसे बनाया जाता है? के साथ साथ और भी जानकारी जैसे रुपे कार्ड क्या होता है?, रुपे कार्ड के फायदे आदि से संबंधित बातें करेंगे। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

रुपे कार्ड क्या होता है? What is Rupay Card
आपको बता दूं की ये जो रूप कार्ड है यह स्वदेशी कार्ड कंपनी है जोकि भारत देश के अंदर पेमेंट सर्विस देने का काम करती है। आज जितने भी बैंक है और वहां आप अकाउंट खुलवाने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपको रुपे कार्ड मिलने की संभावना ज्यादा होती है। यह NPCI द्वारा लॉन्च की गई सर्विस है। NPCI जिसका पूरा नाम National Payment Corporation Of India है।
दिखने में रुपे कार्ड नॉर्मली डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की तरह ही दिखाई देता है। लेकिन यह दुसरे कार्ड की तुलना में थोड़ा अलग होता है। इसका अलग होने का कारण स्वदेशी होना है। यह हमारे देश की कंपनी है इसलिए यह बाकी कार्डों की तुलना में अलग होता है।
Corporate Finance क्या होता है?
Finance के बारे में जानना क्यों जरूरी है?
सिर्फ 15 दिनों में वीजा कार्ड कैसे बनाएं?
रुपे कार्ड के फायदे और नुकसान इन हिंदी
आज आप जितने भी एटीएम कार्ड या डेबिट कार्डों को उपयोग में ले रहे हैं उनमें आपको आपको ट्रांजेक्शन फीस देना होता है। यह फीस उस कंपनी को दिया जाता है जिस कंपनी का कार्ड होता है।
ऐसे में यदि आप किसी भी विदेशी कम्पनी के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2 तरह के नुकसान होते हैं। पहला तो उसमे जब भी ट्रांजेक्शन करते हैं तो उसकी ट्रांजेक्शन फीस देना होता है। यह ट्रांजेक्शन फीस या कमिशन दूसरे देश को मिलता है। इससे फायदा भी दूसरे देश को ही होता है।
दूसरा नुकसान यह होता है की इसका सर्वर भी दूसरे देश में ही होता है। जहां की यह कंपनी होती है। इसलिए इस सर्वर को मैनेज भी वहीं से किया जाता है। इस कारण से पेमेंट ट्रासंक्शन आदि करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेकिन रुपे कार्ड स्तेमाल करने से हमको यही 2 फायदे देखने को मिलते हैं। पहला यह की इसमें जो भी ट्रांजेक्शन फीस , कमिशन आदि कटता है वो हमारे देश में ही रहता है।
जिससे हमारे देश के जनहित के लिए उपयोग होता है। और दूसरा यह की इसका सर्वर हमारे देश से मैनेज किया जाता है जिसकी वजह से यह फास्ट होता है इसलिए पेमेंट ट्रासैक्शन आदि में परेशानी नही होती है।
वहीं आज जितनी भी बड़ी बड़ी इकोमर्स कम्पनीयां जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट , स्नैपडील आदि है। यह जब भी कोई डिस्काउंट ऑफर निकालती है तो उसमे जो भी बैंक लिस्टेड होती है जिसमे ज्यादातर कार्ड पेमेंट के लिए रुपे कार्ड का ही इस्तेमाल किया जाता है।
रुपे कार्ड नॉर्मली 2 तरह के होते हैं पहला platinum Rupay card और Classic Rupay card। रुपे कार्ड को यदि आसान भाषा में समझें तो रुपे कार्ड एक आम एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड ही होता है।
बस शर्त ये है की रुपे कार्ड का स्तेमाल करके कहीं न कहीं हम अपने देश का ही फायदा करते हैं और अपने काम को और भी आसान बनाते हैं। और शायद इसीलिए बैंक भी दूसरे कार्ड को बढ़ावा न देकर रुपे कार्ड को ही ज्यादा महत्व दे रही है।
रुपे कार्ड कैसे बनाया जाता है – Rupay Card Kaise Banaya Jata Hai
क्या आप जानते हैं की रुपे कार्ड कैसे बनाया जाता है? यदि नही जानते हैं तो आपको बता दूं की रुपे कार्ड बनाना कोई मुस्किल काम नही है और न ही इसे बनवाने के लिए बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ता है बल्कि बहुत ही आसानी से आप रुपे कार्ड बनवा सकते हैं।
रुपे कार्ड बनवाने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अकाउंट खुलवाना है, रुपे कार्ड बनवाने हेतु आवेदन फार्म भरना है और जमा करना है। इसके बाद आपको बैंक रुपे कार्ड दे देगा।
निष्कर्ष
आज के इस लेख “रुपे कार्ड क्या होता है 1 दिन में रुपे कार्ड कैसे बनाया जाता है?” में आपने जाना है रुपे कार्ड क्या होता है, रुपे कार्ड कैसे बनाया जाता है, और रुपे कार्ड के फायदे और नुकसान क्या क्या होते हैं आदि के बारे में। आशा करता हूं की आज का लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा।
हमारा ब्लॉग फाइनेंस पर बेस्ट है यहां फाइनेंस संबंधित जानकारी जैसे शेयर मार्केट, बैंकिग, पैसे कैसे कमाएं आदि से संबंधित जानकारी रोजाना अपडेट होती रहती है।
इसलिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करें और नई पोस्ट सबसे पहले पाएं। मिलते हैं अगली पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक जय हिंद….
