प्रीपेड कार्ड क्या होता है? प्रीपेड कार्ड के प्रकार प्रीपेड कार्ड कैसे बनता है इन हिंदी

प्रीपेड कार्ड क्या होता है – प्रीपेड कार्ड कैसे बनता है : आपने एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड जैसे बैंकिंग कार्ड के बारे में तो जरूर सुना होगा ऐसे ही प्रीपेड कार्ड भी होता है। जोकि आपको बैंक के द्वारा मिलता हैं । मैं नही जानता की आपको प्रीपेड कार्ड की जानकारी ही या नहीं लेकिन हां यदि आप बैंकिग जानकारी रखने में दिलचस्पी लेते हैं तो आपको प्रीपेड कार्ड क्या होता है के बारे में जरूर जानना चाहिए।
नमस्कार मित्रों मैं आपका मित्र संदीप भोरसे स्वागत करता हूं आपका अपने ब्लॉग bittoos.com पर । यदि आप Earn Money, Banking, Share Market जैसे Finance से संबंधित जानकारी रोजाना पाने चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग को फॉलो कीजिए और ब्लॉग की लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पाएं। चलिए बढ़ते हैं आज के हमारे टॉपिक “प्रीपेड कार्ड क्या होता है और प्रीपेड कार्ड कैसे बनता है” की तरफ।
प्रीपेड कार्ड क्या होता है प्रीपेड कार्ड कैसे बनता है? – What Is Prepaid Card in Hindi
आपने देखा होगा आपके बैंक अकाउंट से डेबिट कार्ड लिंक होता है या आपका सेविंग अकाउंट से डेबिट कार्ड लिंक होता हैं। लेकिन प्रीपेड कार्ड में ऐसा बिलकुल नहीं होता है। यह देखने में बिल्कुल आपके डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के जैसा ही होता है।
लेकिन प्रीपेड कार्ड उपयोग करने के तरीके बाकी कार्डों से बिलकुल अलग होते हैं। और न ही यह आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है जबकि यह बैंक के द्वारा ही आपको प्राप्त होता है। प्रीपेड कार्ड का उपयोग करने के लिए इसे बैलेंस लोड होना जरूरी है इसके बाद ही आप प्रीपेड कार्ड का उपयोग कर सकते हैं अन्यथा आप इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं ।
प्रीपेड कार्ड में रिचार्ज करने के बाद आप जहां चाहे वहां इसका उपयोग कर सकते हैं फिर चाहे गिफ्ट के लिए स्तेमाल करें , बिल पेमेंट हो या फिर कोई भी ऑनलाइन पेमेंट हो । लगभग हर जगह पर प्रीपेड कार्ड का उपयोग पेमेंट के लिए कर सकते हैं।
मन लीजिए की आपने प्रीपेड कार्ड में ₹10,000 रुपए लोड कर लिए हैं। और इन ₹ 10,000 रुपए का उपयोग आपने कहीं भी स्तेमाल कर लिया है फिर चाहे वो रेस्टोरेंट हो, बिल पेमेंट हो, फूड्स हो, ट्रेवल्स हो या फिर किसी अन्य जगह हो। प्रीपेड कार्ड कार्ड का लोड खतम होने के बाद इसे फिर से रिलोड कर सकते हैं।
यदि आप प्रीपेड कार्ड को आसान भाषा में समझें तो आप इस तरह समझिए की प्रीपेड कार्ड में जो बैलेंस होता है वो आपका होता है जिसे आपके द्वारा लोड किया जाता है छोटे छोटे पेमेंट करने के लिए। जिसका बैलेंस खतम होने के बाद आप इसमें फिर से पेमेंट लोड करते हैं। लेकिन प्रीपेड कार्ड में लोन लेना या उधार लेना जैसी कोई भी सुविधा नहीं मिलती है। जैसे की क्रेडिट कार्ड में लिया जाता है।

प्रीपेड कार्ड क्या होता है – प्रीपेड कार्ड के प्रकार – Type of Prepaid Card
अब हम जानेंगे की प्रीपेड कार्ड के प्रकार कौन कौन से होते हैं (Type of Prepaid Card) जी हां प्रीपेड कार्ड चार तरह के होते हैं जिसमें
- Open Loop
Close Loop - Re-loadable
Disposable - Generic Purpose
Specific Purpose - Personalised
Non Personalised
Open Loop , Close Loop Prepaid Card क्या होता है?
- Open Loop
जब आप किसी भी मर्चेंट पर प्रीपेड का कार्ड का उपयोग करते हैं ऑनलाइन, ऑफलाइन या कहीं भी डेबिट कार्ड की तरह उसे उसे कर लेते हैं उसे Open Loop Prepaid Card कहते हैं। - Close loop
मान लीजिए की आपने एक प्रीपेड कार्ड लिया है और उसका उपयोग सिर्फ और सिर्फ एक ही मर्चेंट पर स्तेमाल किया है। जैसे की आपने मालवर्ट का मर्चेंट लिया और सिर्फ मालवर्ट पर ही प्रीपेड का उपयोग किया है तो इसे Close Loop Prepaid Card कहते हैं।
मान लीजिए की आपने अमेजन का एक गिफ्ट कार्ड खरीदा है तो आप इसका इस्तेमाल Flipkart में नही कर सकते । ठीक ऐसे ही आप Close Loop Prepaid Card का स्तेमाल दूसरे मर्चेंट में नही कर सकते हैं।
Reloadable Prepaid Disposable Prepaid Card क्या होता है?
1.Reloadable Prepaid Card
मान लीजिए की आपने एक प्रीपेड कार्ड लिया ही और उसमे ₹10,000 लोड कर दिए । अब यह ₹10,000 आपके द्वारा प्रीपेड कार्ड से खर्च हो गए तो आप इसको फिर से reload करते हैं। तो ऐसे कार्ड को Reloadable Prepaid Card कहते हैं।
- Disposable Prepaid Card
एक ऐसा प्रीपेड कार्ड जिसे आपने स्तेमाल करने के बाद उसका स्तेमाल दोबारा नही किया यानी की प्रीपेड कार्ड का लोड खतम होने बाद उसको रिलोड नही किया या फिर उसे उपयोग करने के बाद फेंक दिया तो ऐसे कार्ड को Disposable Prepaid Card कहते हैं।
Generic Purpose Specific Purpose क्या होता है?
- Generic Purpose Prepaid Card
Generic Purpose यानी की आपने एक कार्ड लिया और इसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर रहे हैं। जैसे की शॉपिंग, ट्रांजेक्शन, गवर्नमेंट को पेमेंट करने के लिए उपयोग कर रहे हैं यानी की एक ही कार्ड का उपयोग आप 10 जगह पर स्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे कार्ड को Generic Purpose prepaid Card कहते हैं। - Specific Purpose Prepaid Card
Specific Purpose card का स्तेमाल किसी एक purpose के लिए ही स्तेमाल किया जाता है जैसे की आपने manthra के लिए कार्ड लिया है तो आप सिर्फ manthra के लिए उपयोग कर रहे हैं। ऐसे कार्ड को Specific Purpose Prepaid Card कहते हैं।
Personalised Non Personalised prepaid Card क्या होता है?
- Personalised Prepaid Card
मन लीजिए की आपको एक gift कार्ड मिला है जिसे सिर्फ आप ही यूज कर सकते हैं इसके अलावा और दूसरा कोई स्तेमाल भी कर सकता । ऐसे कार्ड को Personalised Prepaid Card कहते हैं। - Non Personalised Card
आपको जो गिफ्ट कार्ड मिला है उसका इस्तेमाल आपके अलावा कोई थर्ड पर्सन भी स्तेमाल कर रहा ही या फिर यूं कहें की इसका उपयोग सभी लोग कर रहे हैं। ऐसे कार्ड Non Personalised Prepaid Card कहते हैं।
प्रीपेड कार्ड क्या होता है – प्रीपेड कार्ड कैसे बनता है इन हिंदी
प्रीपेड कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन जमा करने की आवश्यकता होती है जोकि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से जमा किए जा सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन जमा करने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाकर प्रीपेड कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन करना होता है जिसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होते हैं। इसके बाद जब बैंक आपके आवेदन को मंजूरी दे देता है तो आप वहां से प्रीपेड कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन दे सकते हैं जो बैंक प्रीपेड कार्ड इस्सू करता है आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर प्रीपेड कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन दे सकते हैं।
प्रीपेड कार्ड प्राप्त करने का एक तरीका ये भी है की आजकल कुछ खुदरा दुकानों पर या जो शॉप प्रीपेड कार्ड की सुविधा रखती है आप वहां से भी प्रीपेड कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
शीर्षक
आज के इस लेख में हमने प्रीपेड कार्ड क्या होता है और प्रीपेड कार्ड कैसे बनता है के बारे बात की हैं। उम्मीद है की आपको आज ये लेख पसंद आया होगा। फाइनेंस से जुड़े ऐसे दिलचस्प पोस्ट रोजाना पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो कीजिए और पाएं रोजाना सबसे पहले लेटेस्ट पोस्ट।
